जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
नौरंगिया और वाल्मीकिनगर थाने का औचक निरीक्षण बगहा पुलिस जिले के नवागत पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने रविवार को किया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान”क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। नौरंगिया और वाल्मीकिनगर थाने का औचक निरीक्षण बगहा पुलिस जिले के नवागत पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने रविवार को किया। थाने पहुंच कर पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले मौके पर उपस्थित अधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।
थाना परिसर सहित मेस का निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ और सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना परिसर और आस पास साफ सफाई रखने की ताकीद की गई है। साथ ही पुराने कांडों का निष्पादन शीघ्र करने की ताकीद की गई है ।उन्होंने आगे कहा की अधिकारियों के पास कार्य भार कम होने से वे विधि व्यवस्था निर्धारण में बेहतर योगदान दे सकेंगे। पंजियों का संधारण करने, लंबित कांडों का निपटारा करने, वारंटियों की धरपकड़ करने, शराब कारोबारियों पर पैनी निगाह रखने, अजनबी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की ताकीद की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर पंकज कुमार, सुनील कुमार, चितरंजन सिंह सहित अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।