विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
रविवार का मुकाबला हर्ष अलेवन शिवहर और कुण्डवा वारियर्स के बीच खेला गया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। चकिया शहर स्थित गांधी मैदान में खेले जा रहे चैंपियन ट्रॉफी में रविवार का मुकाबला हर्ष अलेवन शिवहर और कुण्डवा वारियर्स के बीच खेला गया। खेले गए अंतिम क्वाटर फाइनल में शिवहर ने कुण्डवा वारियर्स को एकतरफा मुकाबला में भरी अंतर से हराया। मैच में शिवहर ने टॉस जीत कर पहले बलेबाजी का निर्णय लिया। शिवहर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। जिसमे बल्लेबाज मृत्युंजय ने नाबाद शतक 110 रन की पारी खेली,वही मुकेश ने 46 रनो का योगदान दिया।कुण्डवा वारियर्स केसरिया के गेंदबाज जाहिद ने 4 विकेट लिया। आज के मुख्य अतिथि के रूप में एकराम अंसारी, इश्तेयाक आलम, कौशर रजा ने सभी खिलाड़ियों से मिले। जवाब में उतरी कुण्डवा वारियर्स केसरिया ने 17.3 ओवर में 115 रन बना कर आल आउट हो गई ।शिवहर के सटीक गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के आगे कुण्डवा वारियर्स केसरिया नही टिक पाई। जिसमे शेरू ने 18 रन,अक्की ने 12 रन बनाए । शिवहर के गेंदबाज अंशु और मृत्युंजय ने 3 – 3 विकेट लिए । आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सतकवीर मृत्युंजय को सुमित गोलू सिंह ने दिया । शिवहर ने 125 रन से मैच को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आज पहला सेमीफाइनल मैच नीलम 11 पारु और चकिया क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा ।