AMIT LEKH

Post: बिजली चोरी के मामले एक उपभोक्ता के विरुद्ध जेई ने दिया थाना में आवेदन

बिजली चोरी के मामले एक उपभोक्ता के विरुद्ध जेई ने दिया थाना में आवेदन

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को कनीय अभियंता विद्युत, त्रिवेणीगंज राकेश कुमार के नेतृत्व में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के विरुद्ध छापामारी दल का गठन किया गया। जेई ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के थलहागढ़ीया मिशन वार्ड- 4 में अशोक सिंह पिता राजेन्द्र सिंह को विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने कहा उनके घर के समीप स्थित एलटी पोल के एबी केवल में टोका लगाकर चोरी कर रहे थे। जेई ने अशोक सिंह के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने को दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post