हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान”क्या” की रिपोर्ट :
रेस्क्यू कर मृत मोर का राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान”क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा में अचानक ट्रेन की इंजन में उड़ते हुए एक मोर घुस गया। घटना के बाद रेल यात्रियों में अफरा तफ़री मच गईं।
दिल्ली की ओर से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर उड़ रहे मोर के टकराने से विधुत तार टूट गया औऱ गाडी वहीं रुक गईं मोर निचे गिरकर इंजन में फंस गया। दरअसल वीटीआर से बाहर निकलकर सप्तक्रांति ट्रेन में अचानक राष्ट्रीय पक्षी मोर घुसकर फंस गया। लिहाजा करीब 3 घंटे से ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया। बताया जा रहा है की आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही सुपर फ़ास्ट ट्रेन स्टेशन पर 2 घंटे रुकी रही। घटना वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन की है।
इधर ट्रेन की इंजन को दुरुस्त करने में मौके पर पहुँचे रेलकर्मियों की टीम जुटी हुई है। गोरखपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के बगहा में वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर कई घंटे 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन खड़ी रही। बतादें की सुचना के बाद रेल कर्मियों की टीम औऱ वन विभाग की भी टीम पहुंची है। जहाँ, जलकर मरे मोर का रेस्क्यू किया जा रहा है। उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ मृत मोर का अंतिम संस्कार किया जायेगा। बिहार के इकलौते वीटीआर में राष्ट्रीय पक्षी मोर बहुतायत संख्या में पाए जाते हैं।