



हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
3 आरडी से गोलचौक होते छाता चौक तक वाहन परिचलन पर लगा नो एंट्री
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। अमावस्या माध मेला के मद्देनजर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय राय ने बगहा केंद्र से अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की थी।थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि बगहा से पुलिस बल प्राप्त हो चुका है। जिन्हें विधि व्यवस्था के कार्यों में लगाया गया। उन्होंने आगे बताया कि मेला में भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है। टंकी बाजार, 3 आरडी पूल चौक, गंडक बराज एक नम्बर फाटक, हॉस्पिटल चौक, कवलेश्वर मंदिर त्रिवेणी घाट, छाता चौक समेत गोलचौक पर तैनाती की गई है। वहीं छाता चौक और तीन आरडी के बीच मेले के दिन किसी भी वाहन के परिचालन प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहेगा। उन्होंने ने स्थानीय समाजसेवियों से सहयोग की अपील की है। थानाध्यक्ष ने लोगो से अनुरोध किया है कि कहीं भी किसी तरह का गड़बड़ी की आशंका दिखे तो थाने को तुरंत सूचित करें।