हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
मोतिहारी के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्र के स्कूल न जाने पर इतना पीटा कि उसका हाथ ही टूट गया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। केके पाठक ने पिछले दिनों एक फरमान जारी किया। इसमें कहा गया कि जो छात्र-छात्राएं लगातार 15 दिन से स्कूल नहीं आ रहे है। उनके नामांकन को रद्द कर दिया जाएगा। मोतिहारी जिले में इसका खामियाजा एक छात्र को अपनी हाथ तोड़वा कर देना पड़ा। मोतिहारी के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्र के स्कूल न जाने पर इतना पीटा कि उसका हाथ ही टूट गया। छात्र के साथ पिटाई का यह मामला मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया राजकीय माध्यमिक विद्यालय का है। जहां एक टीचर ने अपने ही छात्र को स्टील के रॉड से पिटाई कर उसका हाथ तोड़ दिया। छात्र का कसूर था कि वो अपने निजी कारणों से तीन दिन स्कूल नहीं जा सका। जब वो चौथे दिन स्कूल पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका नामांकन ही काट दिया गया है। जब इसको लेकर छात्र ने स्कूल के टीचर से सवाल किया तो वह आगबबूला हो गए। अपने बगल में रखे स्टील के रॉड से उसकी इस कदर पिटाई कर दी कि उसका हाथ टूट गया। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक्सरे में किस कदर उस लड़के की हाथ टूट गया है।
जब इस घटना की जानकारी उसके परिजनों व ग्रामीणों को मिली तो स्कूल में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने स्कूल को घेर लिया। टीचर को लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाया. बाद में सूचना पाकर मुफ्फसिल व पिपराकोठी थाना की पुलिस भी वहां मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझा कर टीचर को हिरसात में लिया। पुलिस टीचर को थाने लेकर गई। साथ ही घायल छात्र को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले को लेकर परिजनों व ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। स्कूल के टीचर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में सदर डीएसपी शिखर चौधरी ने कहा कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का ये मामला संज्ञान में आया है। मुफ्फसिल थाना इस पर कार्रवाई कर रही है। बच्चे का इलाज करवाया जा रहा है। परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा रही है।