आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों से आग पर काबू नहीं पाया गया
लेकिन मौका ए वारदात पहुंची अग्निशमन दासता की टीम ने आग पर काबू पा लिया
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के सिंहासनी नंदलाली गांव में सोमवार की देर रात लगी भीषण आग लगी में 11 घर जलकर राख हो गए है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों से आग पर काबू नहीं पाया गया। लेकिन मौका ए वारदात पहुंची अग्निशमन दासता की टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग लगी में एक दर्जन मवेशी भी जल गए है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मवेशी के लिए लगाए गए अलावा उसे आग लगी है। घटना की सूचना मिलते हैं यहां स्थानीय मुखिया रंजीत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों के बीच भोजन सामग्री का बंदोबस्त किया। अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच एक 1 बोरा चावल व प्लास्टिक वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि आग लगी में नुकसान का आकलन किया जा रहा है और उचित उचित सरकारी मुआवजा दिया जाएगा।