पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ कि चकिया सोना लूट कांड सं.213/22 का मुख्य अभियुक्त चकिया में है
सोना लूट कांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। बीते दिनो चकिया थाना क्षेत्र में हुये सोना लूट कांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा,3 जिंदा गोली,करीब एक किलो चरस,131 ग्राम सोना,2 किलो 883 ग्राम चांदी,तीन मोबाईल,लूट मे प्रत्युक्त एक यामहा मोटसाइकिल समेत उसके साथ सोना लूट की खरीद करने वाला उसके एक शार्गिद को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी देते पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ कि चकिया सोना लूट कांड सं.213/22 का मुख्य अभियुक्त चकिया में है। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चकिया के अतिरिक्त प्रभारी सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एसटीएफ के इंस्पेक्टर विनय कुमार पुलिस अवर निरीक्षक प्रीती कुमारी,राजकुमार राजू,हरेश कुमार,असलम अंसारी व सुरेश कुमार व चकिया थाना की रिजर्व पुलिस बल की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने एसटीएफ पटना से समन्वय स्थापित करते हुए छापेमारी किया। इस दौरान चकिया बाजार समिति के समीप से कांड के मुख्य अभियुक्त मुकेश राय एवं डकैती के सोना की खरीद एवं बिक्री में सहयोग करने वाले सह अपराधी रवि कुमार गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त ग्राम माधोपुर हजारी,थाना साहेबगंज, जिला,मुजफ्फरपुर का रहने वाला है,जो एक शातिर अपराधी है। जिस पर साहेबगंज केसरिया,चकिया व गोपालगंज जिले में लूट,अपहरण व हत्या के कुल सतरह मामले दर्ज है। वही लूट के सोना खरीद विक्री करनेवाला रवि कुमार अहियापुर थाना,साहेबगंज, जिला,मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। ज्ञात हो कि चकिया सोना लूट कांड में अब तक 17 अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके है। साथ ही 2 किलो 225 ग्राम सोना करीब 15 किलोग्राम चांदी व 14 लाख 60 हजार नगद रूपये समेत घटना में प्रत्युक्त क्विड कार बरामद किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि इस लूट कांड में शामिल दो और अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।उन्होने बताया कि इस गिरफ्तारी को लेकर चकिया थानाध्यक्ष समेत पूरी टीम को डीआईजी सम्मानित करेगे।