AMIT LEKH

Post: चमैंनिया मोड पर टेंपू पलटा दो जख्मी

चमैंनिया मोड पर टेंपू पलटा दो जख्मी

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

शनिवार के सुबह वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य मार्ग पर चमैनिया और धोबहा के बीच एक टेंपू बगहा की ओर जाने के क्रम में तेज़ गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

ब्यूरो नसीम खान”क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर में लगे माघ मौनी अमावस्या मेला के दूसरे दिन शनिवार के सुबह वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य मार्ग पर चमैनिया और धोबहा के बीच एक टेंपू बगहा की ओर जाने के क्रम में तेज़ गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।

फोटो : नसीम खान “क्या”

टेंपू का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 पीए 4520 है। प्राप्त सूचना के अनुसार टेंपू में कुल दो महिला और एक चालक सवार था। जिसमे तीनों को चोटें आई हैं।पीछे से आ रही दूसरी टेंपू पर तीनों सवार दुर्घटनाग्रस्त टेंपू को घटना स्थल पर छोड़ कर इलाज के लिए बगहा की ओर चले गए। दुर्घटना की सूचना राहगीरों द्वारा थाना को दिया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर एसआई अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया।जहां दुर्घटनाग्रस्त टेंपू को कब्जे में ले कर थाना ले आया गया है।परंतु मौके पर कोई भी जख्मी मौजूद नहीं था।इस मामले की जांच की जा रही है।

Recent Post