हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों सहित अन्य जगहों पर बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। ये बंदर लगातार उत्पात मचाते रहते है। इसी क्रम में शनिवार के दोपहर थाना क्षेत्र के भेडिहारी चौक पर उछल कूद करते समय एक बंदर की 11 हजार हाई टेंशन बिजली के तार के चपेट में आने से मौत हो गई। जिसकी सूचना दुकानदारों के द्वारा वन कार्यालय को दी गई। सूचना पर वनपाल नवीन कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच बंदर के शव को अपने कब्जे में ले लिया।इस बाबत जानकारी देते हुए वनपाल नवीन ने बताया कि हाई टेंशन तार के चपेट में आने से बंदर की मौत हो गई है।शव को कब्जे में ले कर जरूरी कार्रवाई करते हुए मृत बंदर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।