AMIT LEKH

Post: ऑटो और बेलोरो में आमने सामने टक्कर, दो श्रद्धालुओं की मौत कई घायल

ऑटो और बेलोरो में आमने सामने टक्कर, दो श्रद्धालुओं की मौत कई घायल

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

वाल्मीकिनगर त्रिवेणी स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान”क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गईं है। मरने वालों में मलकौली निवासी फेंकू राम व मंगलपुर निवासी पन्ना देवी शामिल हैं। दरअसल त्रिवेणी स्नान करने जा रहे ऑटो सवार श्रद्धालुओं को तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने जोरदर टककर मार दी। आमने सामने की भिड़ंत में आधा दर्जन अन्य श्रद्धालु जख़्मी हुए हैं जिन्हे इलाज़ के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर नयागांव रामपुर स्थित एसएसबी कैंप के समीप हुई है। बता दें की इंडो नेपाल सीमा पर स्थित नारायणी नदी तट पर त्रिवेणी संगम में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओ से भरी ऑटो में सामने से आ रही बोलेरो ने ठोंकर मार दिया औऱ चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। एसडीएच बगहा के चिकित्सा पदाधिकारी तारिक नदीम ने इसकी पुष्टि की है। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की रेफर होने के बाद एक व्यक्ति ने लौरिया के समीप रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि महिला की एसडीएच में मौत हुई है अन्य आधा दर्जन जख़्मी लोगों का इलाज़ जारी है।

Recent Post