हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
जिला पुलिस टीम ने ब्राउन सुगर के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है
इनके पास से 600 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 60 लाख आंकी गई है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। जिला पुलिस टीम ने ब्राउन सुगर के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 600 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 60 लाख आंकी गई है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को पत्रकारो को बताया कि तस्करों के संदर्भ में मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी रक्सौल धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर दो बाइक सवार चार तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में उनके पास से ब्राउन सुगर बरामद किए गये। गिरफ्तार किये गये तस्करों में पासपत साह, जितेन्द्र साह ,श्यामबाबू कुंअर एवं बिरू श्रीवास्तव शामिल है। इनके पास से तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक जब्त किये गये है। पूछताछ के बाद इनसे मिली जानकारी के बाद इनके लिंकेज की तलाश की जा रही है। इस संदर्भ में रामगढ़वा पुलिस थाना में केस गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।