हमारे उप-संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क,आरसीसी नाला निर्माण सहित कुल 43.19 लाख की योजनाओं का महापौर ने किया उद्घाटन
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क,आरसीसी नाला निर्माण सहित कुल 43.19 लाख की कुल चार योजनाओं का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने रविवार के दिन अलग-अलग समारोह में उद्घाटन किया।
इसके बाद महापौर ने कहा कि ऐतिहासिक चंद्रावत नदी के प्रसिद्ध शिवालय घाट मंदिर को चंद्रावत से जोड़ने वाली सीढियां दशकों से जर्जर अवस्था में थीं। जिसका जीर्णोद्धार पर 14.95 लाख की लागत आई है। इस कार्य को वार्ड 13 की पार्षद रिंकू देवी और उनके पति पूर्व पार्षद अरुण कुमार का प्रयास महत्वपूर्ण है।
वही नगर निगम के अभियंता सुजय सुमन ने भी इस योजना को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वही दुर्गाबाग की जल निकासी दुरुस्त करने के लिए वार्ड 22 में पार्षद नंदलाल प्रसाद के अनुरोध पर मुख्य नाले तक का नाला निर्माण का 5.29 लाख से पूरा होना महत्वपूर्ण है।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके साथ ही वार्ड एक में मुन्ना खां के घर से नई मस्जिद होते मो.सोहैल का घर होते हुए ऐनुल हक के घर तक नाला निर्माण की योजना 12.07 लाख की योजना वार्ड एक के पार्षद जोबैर आलम के अनुरोध पर पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड तीन में भी बढ़ई टोला के हनुमान जी मंदिर उमा शंकर जी के घर तक पीसीसी सड़क और आरसीसी नाले का निर्माण वार्ड तीन के पार्षद ई.सहमत अली के अनुरोध पर बनी है। मौके पर पार्षद रिंकू देवी, नंदलाल प्रसाद, जुबैर आलम, सहमत अली इत्यादि मौजूद रहे।