AMIT LEKH

Post: तेजस्वी यादव को बड़ा भाई मानने वाले चेतन आनंद ने क्यों मारी पलटी

तेजस्वी यादव को बड़ा भाई मानने वाले चेतन आनंद ने क्यों मारी पलटी

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

विधायक चेतन आनंद ने खुद किया खुलासा

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार विधानसभा में विश्वास मत के दौरान पाला बदलकर एनडीए की तरफ आने वाले आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है। विधानसभा से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान चेतन आनंद ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को वे आज भी अपना बड़ा भाई मानते हैं और आगे भी मानते रहेंगे। परंतु उनकी पार्टी में उनके आसपास रहने वाले कुछ खास लोग जिस तरह का व्यवहार करते हैं, वह कहीं से स्वीकार्य योग्य नहीं है। इसी क्रम में ठाकुर जाति को लेकर सांसद मनोज झा ने जिस तरह से कविता के माध्यम से अपमान किया था, वह अपमान मन को दुखी करने वाला था। इसके बाद पार्टी के अन्य नेताओं का भी व्यवहार निरंतर खराब होने की वजह से पार्टी से उनका मोहभंग होता चला गया। चेतन आनंद ने विश्वास मत से एक दिन पहले विधायकों को आवास पर बंद करके रखने और इस पर उनके भाई की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने के मामले में कहा कि वे अपने परिवार से काफी देर से मिलना चाह रहे थे, लेकिन मिलने नहीं दिया गया। शुरुआत में कहा गया कि देर शाम को सभी घर जा सकते हैं, लेकिन बाद में सभी को रोक दिया गया। उन्होंने इसका विरोध भी किया। उरन्होंने कहा कि उनके पिता लगातार महागठबंधन के लिए प्रयास करते रहे। फिर भी उनके परिवार को टारगेट करके बयान दिए जा रहे थे। ऐसी स्थिति में इस पार्टी में बने रहना मुश्किल था। शिवहर के विधायक चेतन आनंद की गुमशुदगी का मामला अपहरण में बदल गया है। भाई अंशुमन आनंद ने रविवार को पाटलिपुत्र थाने में चेतन आनंद के लापता होने की शिकायत की थी। इसके बाद सिटी एसपी व एसडीएम की टीम देशरत्न मार्ग स्थित पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पहुंची थी। उस वक्त तो टीम लौट गई थी। लेकिन रविवार की आधी रात बाद पुलिस ने देशरत्न मार्ग से विधायक को अपने संरक्षण में लेकर उन्हें घर पहुंचाया था। इस संबंध में पाटलिपुत्र थाने ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीएसपी कानून एवं व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि चेतन आनंद का अभी बयान दर्ज नहीं किया गया है। पाटलिपुत्र पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। चेतन आनंद के भाई अंशुमन आनंद ने भाई के लापता होने के शिकायत रविवार को पाटलिपुत्र थाने में की थी। अंशुमन आनंद ने पुलिस को बताया था कि उनके बड़े भाई चेतन आनंद शनिवार की दोपहर ढाई बजे मीटिंग में जाने की बात कहकर न्यू पाटलिपुत्र कालोनी स्थित आवास से निकले थे। उन्होंने शाम सात बजे तक घर लौट आने की बात कहीं थी। लेकिन परिवार वालों का शाम छह बजे से ही उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो रहा था। जिससे परिवार वाले चिंता में थे। उन्होंने पुलिस से भाई को ढूंढने की गुहार लगाई थी।

Recent Post