AMIT LEKH

Post: धड़ल्ले से नकली खाद उर्वरक की बिक्री से किसानों का हो रहा दोहन : कृषि वैज्ञानिक

धड़ल्ले से नकली खाद उर्वरक की बिक्री से किसानों का हो रहा दोहन : कृषि वैज्ञानिक

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

विभिन्न चौक चौराहों पर धड़ल्ले से नकली उर्वरक,किटनाशक, और बीज की विक्री से किसानों का आर्थिक दोहन के साथ भूमि की उर्वरा शक्ति समाप्त हो रही है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर धड़ल्ले से नकली उर्वरक, कीटनाशक, और बीज की विक्री से किसानों का आर्थिक दोहन के साथ भूमि की उर्वरा शक्ति समाप्त हो रही है। इसकी जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनय सिंह ने बताया कि वर्तमान मौसम में गन्ने की बुआई जोरों पर हैं, गन्ने कि बुआई के लिए फॉस्फेट और सुक्ष्म तत्व अत्यन्त आवश्यक है। जैसे जिंक, कैल्शियम, सल्फर, बोरॉन, पोटॅशियम कि अति आवश्यक है। इसी क्रम में नकली खाद वाले भी किसानों को मूर्ख बनाकर सस्ते दामों का प्रलोभन देकर किसानों को ठगी का शिकार बना रहे है। किसानों को सरकार द्वाप विभिन्न सरकारी स्थान पैक्स (विस्कोमान गोदाम एवं एग्रो क्लिनिक या रजिस्टर्ड खाद दुकानों से ही खाद खरीदारी की सावधानी रखनी होगी। तभी उत्पादन बेहतर और लागत के अनुरूप उत्पादन रहेगा।

Comments are closed.

Recent Post