![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
16 फरवरी को भारत बंद एवं चक्का जाम रहेगा
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल परिसर में रैयती किसानों का अनिश्चित कालीन धरना शनिवार को आठवें दिन भी जारी है। अनिश्चित कालीन धरना की अध्यक्षता कॉ. जयनारायण यादव ने की और जानकारी देते हुए बताया कि किसान संयुक्त संघर्ष सम्वन समिति एवं सभी ट्रेड यूनियन की ओर से 16 फरवरी को भारत बंद एवं चक्का जाम रहेगा। रैयती किसानों ने संबोधित करते हुए कहा सरकार के पदाधिकारी द्वारा हमारे खेत को जबरदस्ती हरप रहा है। पीड़ित महिला सुधा मार्टिन ने बताय कि आज जिस जमीन पर सरकार रेलवे भूमि अधिग्रहण कर रहे हैं, उसी जमीन पर 1962 में जब सरकार द्वारा नहर बनाया गया था तब सभी किसानों को मुआवजा मिला था, लेकिन आज सरकार रेलवे के नाम पर मुआवजा क्यों देने से भाग रहा है।वहीं,पीड़ित किसान लतौना निवासी दोरीक साह ने बताया कि हमारी जमीन में लगी फसल को प्रशासन ने अपने दल-बल के साथ सैकड़ों बीघा जमीन के फसल को मिट्टी में मिला दिया, अब हमारे पास कुछ नहीं बचा, हम कहां जाएंगे? पीड़ित किसान परिमल यादव एवं बीरेन्द्र यादव ने बताया हमारे पास गैर मजुरवा खास रैयती जमीन है, जमीन का सम्पूर्ण साक्ष्य के साथ जिला के डीएम,एडीएम को दिए हैं। आज तक ऑफिस से कई जवाब नहीं मिला है। मौके पर जितेन्द्र कुमार अरविंद, कापलेश्वर यादव, बौद्धि यादव, जन्मजय राई,वार्ड पार्षद अखिलेश कुमार आनंद, अच्छेलाल मेहता, किसान ललन यादव, सुरेश यादव, परमानंद यादव, श्रवण यादव, रामदेव यादव मोहम्मद मुस्लिम, आदि मौजूद थे.