बेतिया : मोहन सिंह हमारे उप-संपादक की कलम से
प• चम्पारण के बेतिया में किस डे के दिन प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई, ग्रामीणों ने पकडकर मंदिर में कराई शादी,पहली बार मना रहे थे एक्स वैलेंटाइन डे
किस करने पहुचा था प्रेमी , सोशल मिडिया पर विडियो हो रहा है वायरल
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बेतिया में वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले किस डे के दिन 20 साल की प्रेमिका से मिलने पहुंचे 19 साल के प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर जमकर पीटाई की है। फिर गांव से दो किलोमीटर दूर शिव मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दिए। घटना जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुजहां टाड़ की है। इधर आज सुबह से ही पूरे घटनाक्रम का विडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। हालांकि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहीं हैं। बताया जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों की घर की दूरी 500 मीटर की है। पिछले एक साल से दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। वही ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक दूसरे से विगत एक साल से बेपनाह प्यार करते थे। दोनों का पहला वेलेंटाइन-डे था। प्रेमी रंजन कुमार (19) अपने प्रमिका आरती कुमारी (20) के साथ किस-डे मनाने पहुंचा था। प्रेमिका के घर के पीछे दोनों एक दूसरे से अपना प्रेम जाहिर कर रहे थे, कि इसी बीच गांव की किसी युवक ने दोनों को पकड़ लिया और हल्ला करने लगा। इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने पकड़कर दोनों की पहले पिटाई की, फिर गांव से 2 किलोमीटर दुर स्थित पटजीरवां शिव मंदिर में दोनों की शादी कर दी।