AMIT LEKH

Post: अधिक बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का काटा जाएगा कनेक्शन : एसडीओ

अधिक बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का काटा जाएगा कनेक्शन : एसडीओ

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

अधिकारियो ने मीटर की जांच की तथा मीटर का रिडिंग ले कर पोस्टिंग किया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमीट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया में बिजली विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार साह के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों व नगर परिषद क्षेत्र के वार्डो में घूम-घूम कर उपभोक्ताओं का मीटर रिडिंग कर रहे है तथा बकाया बिल को जमा करने के लिए कह रहे है। इस दौरान अधिकारियो ने मीटर की जांच की तथा मीटर का रिडिंग ले कर पोस्टिंग किया। इस बाबत विद्युत्त एसडीओ ने बताया कि चार जांच टीम बनाए गए है सभी जांच टीम में 10-10 सदस्य है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस माह में अनुमंडल के चकिया से दो करोड़ व केसरिया से एक करोड़ रुपए बिल वसूल किया गया है। वही चकिया में 10 मेहसी में 6 कल्याणपुर में 4 तथा केसरिया में 6 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि अगर किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल नहीं बन रहा है या विद्युत संबंधित किसी प्रकार की समस्या है उसका निदान भी निकाला जा रहा है। साथ ही बताया की विभाग के पास लोगों द्वारा बिजली बिल अधिक आने तथा इससे संबंधित हर महीने तकरीबन सैकड़ो से अधिक शिकायतें आती हैं। इस अभियान से इन शिकायतों में कमी आएगी। साथ ही अगर किसी उपभोक्ता द्वारा मीटर में छेड़छाड़ की गई हो,तो वो भी पकड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जिनका बिल बकाया अधिक है, उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस जांच टीम में आईटी प्रबंधक मिथलेश कुमार तथा सुबोध कुमार,चंदन कुमार,धर्मेन्द्र यादव, मो मुहर्रम सहित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता से लेकर अन्य अधिकारी शामिल है। इस तरह की करवाई से बिजली चोरी रुकेगी और बकाया बिल का वसूली भी हो जाएगा ।

Recent Post