हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
कृषि मेला सह यशस्वी किसान 2024 का विशेष अतिथि सम्मान से कृषक दम्पति में हर्ष
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के संतपुर सोहरिया पंचायत स्थित कदमहिया निवासी कृषक पति पत्नी सतेंद्र कुमार और सुमन देवी को पश्चिम चंपारण जिलाधिकारी ने एक कार्यक्रम में मेमोंटो देकर सम्मानित किया।
यह सम्मान कृषि और घरेलू उत्पाद के लिए 2014 का कृषि मेला सह यशस्वी किसान का अति विशिष्ट सम्मान से नवाजे गए। कृषक व घरेलू उत्पादक सतेंद्र कुमार व उनकी पत्नी सुमन देवी निवास स्थान कदमहिया में मधुमक्खी पालन कर सैकड़ो किलो मधु व मशरूम का उत्पादन कर लाखो रुपये कमाते हैं वहीं इनके द्वारा हाथों से बनाया गया हर्बल साबुन का भी काफी मार्केट में डिमांड है। लेकिन इसके बावजूद सरकार के तरफ से जो सहयोग मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है। सतेंद्र कुमार और पत्नी सुमन देवी ने बताया कि अधिकारी उनकी समस्या पर तवज्जो नहीं देते है।
सम्मनित किया जाना अच्छी बात है लेकिन उनके समस्याओं को भी सुना जाना चाहिए और उनके कार्य मे आ रही बाधाओं को दूर करना और समय पर सरकार के द्वारा मिलने वाला लाभ भी मिलना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि शुरू में अपनी योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनको दिखाकर अवगत कराया था। बतादें बकौल सतेंद्र, उन्होंने इन सब कार्यों को करने के लिए बजवाते राजस्थान से ट्रेनिंग प्राप्त किया है । ट्रेनिंग का लाभ उन्हें कार्यों की क्षमता बढ़ाने में मिल रही है।