हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
थाने में आवेदन देकर उसके और उसकी बेटी के साथ गाली गलौज करने,लाठी डंडा से मारपीट करने ,कान की बाली और गले से चैन छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी संख्या 13/24 दर्ज कराई
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के कदमहिया गांव निवासी रमकुमारी देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने पड़ोसी मोतीलाल शाह, सुरेंद्र शाह, लीलावती देवी, सुगांति देवी और छोटेलाल साह के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर उसके और उसकी बेटी के साथ गाली गलौज करने,लाठी डंडा से मारपीट करने ,कान की बाली और गले से चैन छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी संख्या 13/24 दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष के लीलावती देवी के द्वारा थाने में आवेदन देकर कांड संख्या 14/ 24 दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि रामायण शाह ,अमित शाह, रीता देवी, राम कुमारी देवी ,चंपा देवी, अजीत कुमार ,रानी देवी और रोशनी देवी पर गाली गलौज करने, मारपीट करने, सोने का लॉकेट छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में कांड दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।