हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर नॉर्थ बिहार पवार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सेक्शन ऑफिस द्वारा कार्य क्षेत्र में विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु के आदेश पर क्षेत्र के वैसे सभी बिजली बकायेदार जिन्होंने काफी समय से अपना बिजली बिल जमा नहीं किया है, और उनके उपर विभागीय राजस्व का बकाया है। वावजूद इसके उपभोक्ताओं के द्वारा विद्युत बकाया का भुगतान लंबित है। इस को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा उनके विरुद्ध लाल नोटिस भेजा गया है। इस बाबत कार्यपालक अभियंता श्री अमृतांशु ने दुरभाष पर बताया कि बिजली बकाएदारों के विरुद्ध विभाग सख्त हो गया है। लगभग 2345 लोगों के विरुद्ध लाल नोटिस भेजा गया है। साथ ही उन्हें 15 दिनों के भीतर बकाया बिजली बिल जमा करने का सख्त निर्देश दिया गया है। अगर बिजली बकाएदार समय से बिजली बिल जमा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्यवाई की जाएगी।