हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
दरभंगा जिला में एक फर्जी दारोगा नो एंट्री में प्रवेश करने के नाम पर अवैध वसूली करते पकड़ा गया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। दरभंगा जिला में एक फर्जी दारोगा नो एंट्री में प्रवेश करने के नाम पर अवैध वसूली करते पकड़ा गया। जिसकी पहचान मनीगाछी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी विजय कुमार साहू का पुत्र अशोक कुमार साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार शख्स के पास से फर्जी पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज और एक बाइक को जब्त किया है। वहीं उन्होंने बताया कि पकड़े गए नकली दारोगा ने अपना नाम अशोक बताया है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो चौकाने वाला तथ्य सामने है।