हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
एसएसबी जवानों ने जंगली हाथियों को घटनास्थल से जंगल की तरफ भगाया-सूत्र
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के वीटीआर वनप्रमण्डल 2 के जंगल स्थित वाल्मीकि एसएसबी आश्रम पोस्ट के इर्दगिर्द नेपाल चितवन हाथियों का चहलकदमी लगातार देखा जा रहा है।
बतादें, बीती दो रातों में हाथियों के झुंड ने आश्रम एसएसबी पोस्ट स्थित अस्थायी दुकान में दो बार तोड़ फोड़ की है। पहली बार बुधवार की रात्रि में हाथियों ने दुकान को तहसनहस किया था जिसे दुकानदार ने दुबारा से दुकान की मरम्मत कर करोबार शुरू भी नहीं किया था कि दूसरी रात फिर इसी दुकान को टारगेट कर हाथियों के झुंड ने गुरुवार की रात को तोड़ फोड़ कर जमींदोज कर दिया है। वन सूत्रों से मिली खबर के अनुसार वनप्रमण्डल 2 के इस क्षेत्र के जंगल में नेपाल चितवन के हाथियों का एक झुंड डेरा जमाए हुए है। जो लगातार वीटीआर के जंगलों में चहलकदमी कर रहा है। वीटीआर जंगल और चितवन जंगल एक साथ मिले हुए हैं जिसके बीच किसी भी तरह के बाड़ या रुकावट नहीं होने की वजह से दोनो तरफ के जंगली जानवर एक दूसरे क्षेत्रों के जंगलों में बेरोकटोक आ जाते हैं। सूत्रों की माने तो वाल्मीकि आश्रम जाने के क्रम में आश्रम एसएसबी पोस्ट के करीब जंगली हाथियों का झुंड रास्ते के किनारे पर्यटकों के लिए लगे अस्थाई दुकान को दुबारा से बुरी तरह तोड़ दिया है। चुकी घटना स्थल के करीब एसएसबी का पोस्ट है,घटना के दौरान एसएसबी के जवानों ने जंगली हाथियों को वहां से हो हल्ला कर किसी तरह से जंगल की तरफ भगा दिया।