AMIT LEKH

Post: अनुमंडलीय अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड अनिश्चितकालीन के लिए धरना पर गये 

अनुमंडलीय अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड अनिश्चितकालीन के लिए धरना पर गये 

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

वेतन की मांग को लेकर सिक्योरिटी गार्ड धरना दिये 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट )। जिले के त्रिवेणीगंज मुख्यालय के अनुमंडलीय अस्पताल में रोज सोमवार को वेतन की मांग को लेकर सिक्योरिटी गार्डों ने धरना दिया। अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित सिक्योरिटी गार्ड चितरंजन मंडल ने जानकारी देते हुए बताया हम लोगों सिक्योरिटी गार्ड के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

 

फोटो : संतोष कुमार

सीएसएस सिक्योरिटी चौहान 17 महीना से हम लोगों का वेतन बाधित कर रखा है। परिवारों के बीच भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है। और बार-बार आश्वासन दिया करता है कल मिल जाएगा परसों मिल जाएगा लेकिन आज तक हम लोगों का 17 महीना का भुगतान नहीं हो पाया है। और बताया कि एनजीओ ने ₹7000 प्रति महीना के दर से सिक्योरिटी गार्ड में का बहाली किया था। इतना कम वेतन पर भी स- समय भुगतान नहीं किया जाता है। जब हमलोग अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक से संपर्क किया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया आप लोगों का वेतन भुगतान दो महीना पूर्व ही एनजीओ को कर दिया गया है। इसीलिए हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। जब तक हम लोगों का भुगतान नहीं हो जाता तब तक हम लोग धरना पर बैठे रहेंगे। मौके पर सिक्योरिटी गार्ड बिहारी साह, ज्योति कुमारी, ललन कुमार, संतोष यादव, मनोवर अली, मंतोष यादव, सिकंदर सरदार, नीलम देवी, ललिता कुमारी, लाल बहादुर यादव, ज्योति कुमारी, ए एन एम स्कूल के संजू, स्नेहलता, पूजा, हिना कुमारी आदि उपस्थित थे।

Recent Post