हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
कई मवेशी गम्भीर बीमारी से मरे
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा अनुमंडलीय क्षेत्रों में इन दिनों पशुपालक मवेशियों को हो रहे नए संक्रमण मुंह और खुर पकने की गम्भीर बीमारी से परेशान हो चले हैं। बतादें मवेशियों को मुंह मे छाले व घाव और खुरों में भी संक्रमण हो रहे हैं।
जिस मवेशी को यह बीमारी पकड़ लेता है उस मवेशी पर कोई दवा काम नहीं करता है ।लेकिन बीमारी पकड़ने से पहले मवेशियों को इस बीमारी से बचाने के लिए सरकार ने एनजीओ के माध्यम से टीकाकरण अभियान चला रही है। लेकिन गोलचौक प्रोजेक्ट निवासी संजीव यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि टीकाकरण समय पर नहीं हो रहा है। जिस वजह से कई मवेशी मौत के मुंह मे समा चुके हैं। टीका को बाजार में बेचा जा रहा है, जबकि घर घर जाकर टीकाकरण करना है। बतादें संजीव यादव और गोलचौक निवासी संतोष रौनियार की गाय इस गम्भीर बीमारी से मर गई है। वहीं मवेशी अस्पताल कर्मी प्रयाग ने बताया की टीकाकरण में देरी एनजीओ के द्वारा टीका उपलब्ध समय पर नहीं होने के कारण टीकाकरण कार्यक्रम में देरी हुई है। फिलहाल टीकाकरण प्रारंभ हो गया है।