हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान ” क्या” की रिपोर्ट :
आग लगी घटना पर रखी जा रही है पैनी नज़र
अलग अलग वन क्षेत्रों के लिए बनाई गई फायर वाचरों की टीम
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर और गनौली वन क्षेत्र को आग से बचाने के लिये, वन विभाग पुरी तरह से अलर्ट मोड पर है। मौसम में हुए परिवर्तन के कारण गर्मी की तपिस बढ़ने लगी है। वन क्षेत्र में पेड़ों से पत्ते गिरने लगे हैं। सूखे पत्तों में लगी एक छोटी सी चिंगारी से वन क्षेत्र में पेड़, पौधों और जीव जंतुओं को नुकसान हो सकता है। इस संभावना को देखते हुए वन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर और गनौली के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि गर्मी के दिनों मेंआग लगने की प्रबल संभावना होती है। आग लगने से वन क्षेत्र को काफी नुकसान से गुजरना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वन कर्मियों की अलग-अलग टीम के अलावा फायर वाचरों की टीम बनाई गई है जिसे अलग-अलग वन क्षेत्र में तैनात किया गया है। वन कर्मियों को पूरी तरह अलर्ट रहने की सख्त हिदायत की गई है। किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर उक्त वन क्षेत्र में कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वन प्रशासन वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता मानता है साथ ही साथ वनवर्ती क्षेत्र के ईडीसी और ग्रामीणों को पर्यावरण के महत्व को देखते हुए चौकस और सजग रहने की अपील की गई है।