बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वाल्मीकिनगर थाना परिसर में लगा सीओ का जनता दरबार
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकिनगर थाना परिसर में शनिवार को प्रखंड बगहा दो के नवागत अंचलाधिकारी उदयन सिंह की मौजूदगी में भूमि विवाद मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों लोग भूमि विवाद के मसले को लेकर पहुंचे। इस की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी उदयन सिंह ने बताया कि जनता दरबार में भूमि बिवाद के कई मामले आए हैं। जिसमें दो मामलों का निपटारा किया गया है।अन्य लोगों को डीसीएलआर के न्यायालय में आवेदन देने की सलाह दी गई है। इस मौके पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय, पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार, राजस्व कर्मी जगई राम, नितिश कुमार के अलावा ग्रामीणों व फरियादियों में लड्डू शर्मा, ध्रुव कुमार जायसवाल,मो समीम मंसुरी,मिथुन कुमार,राजलाल महतो, जितेंद्र यादव,समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।