AMIT LEKH

Post: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण

हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

मरम्मती का कार्य जल्दी पूरा करने का दिया निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुमन मिश्र

– अमिट लेख

अरेराज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी का निरीक्षण किया।

फोटो : सुमन मिश्र

निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था बाल संसद मीना मंच विद्यालय शिक्षा समिति की मासिक बैठक साफ-सफाई एवं मध्यान्ह भोजन योजना की जांच की। जांच के क्रम में श्री कुमार ने बताया की विद्यालय कि व्यवस्था बेहतर है इसे और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

छाया : अमिट लेख

विद्यालय के बाल संसद के प्रधानमंत्री गुलशन कुमार ने अंग वस्त्र से जिला शिक्षा पदाधिकारी का अभिनंदन किया। मीना मंच की अध्यक्ष खुशी कुमारी उप प्रधानमंत्री पल्लवी कुमारी शिक्षा मंत्री अनमोल कुमार रानी कुमारी आदि छात्रों से पदाधिकारी ने जानकारी ली। साथ ही, मरम्मती का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए। मौके पर प्रधानाध्यापक मदनमोहन नाथ तिवारी सहित विद्यालय के शिक्षक जीवन ज्योति हितेश कुमार उपाध्याय ,रमाशंकर पंडित, विनोद कुमार साह, कुमारी किरण मिश्रा, रूपा कुमारी मिश्रा आदि ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी का अभिनंदन किया।

Recent Post