हमारे जनपद ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
भारतीय स्टेट बैंक बारीगांव की शाखा प्रबंधक ने फीता काटकर किया ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। घुघली क्षेत्र अन्तर्गत बारीगांव चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रबंधक श्रीमती अर्चना कुमारी और सर्विस मैनेजर के० के० गुप्ता ने आज फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारम्भ कराया।
अर्चना कुमारी ने बताया कि बारीगांव में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र न होने से ग्राहकों को तथा बैंक कर्मचारियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब यहाँ ग्राहक सेवा केन्द्र खुल जाने से दोनों को काफी मदद मिलेगी। ग्राहक सेवा केन्द्र के आभाव में यहाँ बैंक में काफी भीड़ हो जाने के कारण ग्राहक इधर उधर आधार से कमीशन देकर पैसा निकलने को मजबूर हो जाते थे तथा कई ग्राहक ठगी का भी शिकार हो जाते थे परन्तु अब हमारे शाखा के ग्राहक सेवा केन्द्र से जमा निकासी करने पर न तो उनको अलग से कोई चार्ज देना पड़ेगा ना ही वो ठगी का शिकार होंगे इतना ही नहीं इससे बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों दोनों को रहत मिलेगी। इस सम्बन्ध में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक वीर बहादुर सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मै केन्द्र का सञ्चालन पूरी ईमानदारी और निष्टापूर्वक करूँगा कभी भी किसी प्रकार के शिकायत का मौका नहीं दूंगा। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के के.के. गुप्ता, रामानंद, राकेश व ग्रामसभा के पूर्व प्रधान अनिल सिंह, अछैबर, पूजन, राजेंद्र, संतोष, कमलेश, द्विगविजय, श्यामलाल, रामहित, सुबाष, पकड़ीयार के ग्राहक सेवा केंद्र प्रभारी बजरंगी लाल गुप्ता, संजय गुप्ता, अमर भारती के पत्रकार मनोहर सिंह, पत्रकार विकास सिंह सहित सकडो लोग मौजूद रहे।