विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
सिसहनी पंचायत के एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पकडीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी पंचायत के एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की माता ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही दो लड़कों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिसे पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में प्रथम उपचार के बाद सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर किया गया। आवेदन में पीड़िता के मां ने लिखी की लड़की खेतों में शौच करने गई थी, जहां पहले से घात लगाए बैठे दुष्कर्मियों ने नाबालिक लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्षा शकुंतला कुमारी ने बताई पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।