जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
सड़क पर पेट्रोलिंग कर रहे जदिया पुलिस ने तीनों जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र जदिया थाना अंतर्गत शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर अज्ञात पिकअप व बाइक की टक्कर में दो महिला सहित पांच हुए जख्मी।
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के पंचायत कोपाटी तुनयाही निवासी विवेक कुमार उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी सोनी देवी उम्र 30 वर्ष 5 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार को अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र खुरहा वार्ड नंबर 2 अपने ससुराल से बाइक द्वारा मधेपुरा जा रहे थे। जैसे ही जदिया थाना क्षेत्र के बघेली मोड़ के समीप पहुंचने के दौरान एन एच 327 ई पर सामने से आ रही अज्ञात पिकअप, बाइक में ठोकर मार कर फरार हो गया। सड़क पर पेट्रोलिंग कर रहे जदिया पुलिस ने तीनों जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वही छातापुर थाना क्षेत्र घिवहा वार्ड नंबर 7 निवासी जगन्नाथ राम उम्र 45 वर्ष पत्नी रामदुलारी देवी उम्र 40 वर्ष अपने बाइक से पूजा करने कुमारखंड थाना क्षेत्र खेदन बाबा मंदिर जा रहे थे। जैसे ही जदिया आन्नतपुर चौक के समीप पहुंचने के दौरान पीछे से आ रही अज्ञात बाइक ने ठोकर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। राहगीरों के द्वारा दोनों जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। मौके पर तैनात डॉक्टर बीएन पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।