जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर दागी और संदिग्ध चरित्र के लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (विशेष खबर)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर दागी और संदिग्ध चरित्र के लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में अब तक ऐसे 1029 लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की नोटिस जारी की गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर दागी और संदिग्ध चरित्र के लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थानों से अब तक ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है लोकसभा चुनाव में शांति-व्यवस्था एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित किया जाएगा अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव को बिना किसी विध्य-बाधा के संपन्न कराने के लिए दबंग, दागी तथा संदिग्ध चरित्र के लोगों को चिहित करके उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। बताया गया कि इस कार्यवाही के तहत अब तक थानों से 1029 लोगों को चिहित करके उनके खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई शुरू की गई है। बूथवार ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी हर हाल में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान होगा। इसके लिए प्रशासन को जो भी जरूरी कार्रवाई करनी पड़ेगी हर हाल में किया जाएगा। इस कार्रवाई में सात लोगों के खिलाफ सीसीए भी लगाया जा सकता है। यहां बताना जरुरी है कि पुलिस ने पहले से थाना क्षेत्र में कई शातिर अपराधी को चिन्हित कर भयमुक्त लोकसभा चुनाव के लिए इन लोगों को जेल भेजा जाएगा या फिर जिला बदर भी किया जा सकता है।