AMIT LEKH

Post: पेड़ से लटका विवाहिता शव बरामद, मची सनसनी

पेड़ से लटका विवाहिता शव बरामद, मची सनसनी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

इलाके में सनसनी जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट )। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र गजहर वार्ड नंबर 2 में शुक्रवार की अहले सुबह एक विवाहिता का शव पेड़ से लटकते हाल में पुलिस ने किया बरामद।

फोटो : संतोष कुमार

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गजहर वार्ड नंबर पांच निवासी जयनारायण मंडल की पुत्री प्रियंका कुमारी का प्रेम विवाह गजहर वार्ड नंबर 2चानो मंडल का पुत्र प्रेम मंडल के साथ 1 वर्ष पूर्व हुआ था। मृतका के पिता जयनारायण मंडल ने बताया कि लड़का पक्ष दोनों के प्रेम विवाह के उपरांत दहेज के रूप में रुपए की बराबर मांग करता था। जिसको लेकर मेरे दामाद और उनके परिजन के द्वारा मेरे पुत्री के साथ बराबर मारपीट किया जाता था। दामाद एवं उनके परिजन ने मेरी पुत्री को बीती रात में गला दबाकर हत्या कर दिया। घर के पास खेत के बगल में पेड़ पर लटका दिया। सुबह होने पर ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटके को शव देखकर गांव में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया मृतका के पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया।

Recent Post