AMIT LEKH

Post: दही गोप उर्फ रंजित राय और गोरख को अपराधियों ने गोलियों से भूना

दही गोप उर्फ रंजित राय और गोरख को अपराधियों ने गोलियों से भूना

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पटना में राजद विधायक रीतलाल यादव के करीबी, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार की राजधानी पटना में स्थित दानापुर के बड़े जमीनी कारोबारी दही गोप उर्फ़ रंजीत राय को अपराधी ने गोलियों से भून दिया। इससे वो काफी बुरी तरह से घायल हो गए।  उन्हें 6 गोलियां लगी है। जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले दो प्राइवेट पारस और अरविंद ने पल्ला झाड़ा दिया। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका नाम गोरख राय है। बता दें कि पीड़ित दही गोप उर्फ़ रंजीत राय राजद के विधायक रीतलाल यादव के करीबी सहयोगी हैं। अपराधियों ने घटना को दानापुर के पोठिया बाजार में अंजाम दिया। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी-भीड़ जुटी हुई है। पटना में अपराधियों को पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं रहा है। आज ही एक दूसरी घटना में पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। यह घटना बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज के आवास के पास हुई, जहां एक युवक ने चाय दुकानदार को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चंदन ऑटो मोबाइल के पास हुई। चाय दुकानदार, जो राघोपुर का निवासी है, पिछले 40 वर्षों से अपने भाई के साथ कंकड़बाग में चाय बेच रहा है। जब फायरिंग शुरू हुई, तो दुकानदार अमूल पार्लर में छिप गया, लेकिन आरोपी ने वहां भी फायरिंग जारी रखी। कंकड़बाग इलाके में यह पहली घटना नहीं है। हाल के दिनों में यह चौथी बार है जब पूर्व डीजीपी आलोक राज के घर के पास ऐसी घटनाएं हुई हैं। लगातार हो रही घटनाएं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।

Leave a Reply

Recent Post