जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-सह-हेल्थ वेलनेंस सेन्टर करजाईन में माननीय सांसद के निधिकोष से नवनिर्मित भवन का उद्वघाटन दिलेश्वर कामत के कर कमलों द्वारा किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-सह-हेल्थ वेलनेंस सेन्टर करजाईन में माननीय सांसद के निधिकोष से नवनिर्मित भवन का उद्वघाटन दिलेश्वर कामत के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यकम में जिला पदाधिकारी सुपौल अनिरूद्व प्रसाद यादव विधायक, निर्मली विधान सभा क्षेत्र, सिविल सर्जन सुपौल, लखन ठाकुर पूर्व विधायक, उदय प्रकाश गोईत, अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष कमल नारायण यादव, शशी प्रसाद सिंह पूर्व मुखिया जिला कार्यकम पदाधिकारी मो० मिन्नातुल्लाह एवं वर्तमान मुखिया की गरीमामय उपस्थिति रही।
इस भवन के उद्घघाटन से अति० प्रा० स्वा० के० करजाईन में प्रसव सेवा दी जाएगी। उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के शुभारंभ से स्थानीय आठ पंचायत को लाभ मिलेगा। आम जनों को प्रसव हेतु कठिनाई नही होगी। इस संस्थान में प्रशिक्षित एएनएम को सेवा हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है। अभी इस अस्पताल में छः बेडों की व्यवस्था की गई है। जिसमें प्रसव सेवा परिवार नियोजन कार्यकम गभर्वती माताओं का जांच की सेवा दी जाएगी। प्रसव सेवा के शुरू होने से आमलोगों में खुशी का माहौल है।