जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
तीन लोग बुरी तरह जख्मी किए गए रेफर
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के छातापुर थाना अंतर्गत पिकअप और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार छातापुर थाना अंतर्गत मोहम्मदगंज वार्ड नंबर 16 निवासी दीपक कुमार उम्र 20 वर्ष, प्रभाष कुमार उम्र 30 वर्ष, रोहित कुमार उम्र 16 वर्ष, अपने बाइक से रतनसार भोज खाने जा रहा था। जैसे ही चरणों मोहम्मदगंज मुख्य मार्ग से जाने के दौरान सामने से आ रही अज्ञात पिकअप वैन ने ठोकर मारकर कर जख्मी कर दिया परिजनों के द्वारा तीनों जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर तैनात डॉक्टर बी एन पासवान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।