हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
दो को भेजा गया जेल
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। वीटीआर वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र कोतराहा वन परिसर में वर्तमान में कार्यरत महिला वनरक्षी रितु कुमारी ने वन कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्यरत अभिषेक कुमार के ऊपर घर में घुस कर छेड़छाड़ करने को लेकर वाल्मीकिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने आवेदन में लिखा है कि शनिवार की रात लगभग 10 बजे रात्रि में अभिषेक मेरे घर में घुस कर मेरे साथ छेड़ छाड़ करने लगा। जिसका विरोध करते हुए हल्ला करने लगी। हल्ला सुन कर मेरा पति बचाने आया तो उसे धक्का मार कर किचन में बंद कर दिया। वहीं दूसरे तरफ आरोपी अभिषेक ने अपने आवेदन में लिखा है की रीतू कुमारी मुझे मेरे मोबाइल के टेलीग्राम पर मैसेज कर बीमार होने की बात कह कर दवा लाने की बात कही। यह मैसेज उसने कई बार लिखा। साथ ही लिखा की मेरा पति भी घर पर नहीं है जो दवा ला सके। जिस पर मैं ऑफिस का कार्य समाप्त कर रात्रि करीब 10 बजे उसके घर पर जा कर दवा दे रहा था, मुझे खींच कर अंदर कर दिया। और मेरे चेहरे पर मिर्च पाउडर डाल दिया। वहां पहले से मौजूद उसका पति श्रवण कुमार, गोनौली रेंज में कार्यरत वन रक्षी कुंदन कुमार और दो अन्य अज्ञात लोगों द्वारा मुझे मारा पीटा गया।जिसमें मुझे मुंह और नाक से खून आने लगा तथा मेरा हाथ भी तोड़ दिया। मुझे मरा समझ कर थाना को सूचना दी गई। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि दोनो के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 23,24/24 दर्ज करते हुए अभिषेक कुमार और श्रवण कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य लोगों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।