AMIT LEKH

Post: स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

हमारे अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :

दीनदयाल अंत्योदय-योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा संचालित आश्रय स्थल, बस स्टैण्ड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पीएससी अरेराज द्वारा किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुमन मिश्र

– अमिट लेख

अरेराज, (ब्यूरो न्यूज़)। कार्यपालक पदाधिकारी निखिल कुमार नगर पंचायत अरेराज की अध्यक्षता में दीनदयाल अंत्योदय-योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा संचालित आश्रय स्थल, बस स्टैण्ड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पीएससी अरेराज द्वारा किया गया। कैंप में आश्रय विहीन व्यक्तियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं फुटपाथ विक्रेताओं का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार, सीएचओ पंकज कुमार एवं जीएनएम रानी कुमारी द्वारा निशुल्क किया गया। उपस्थित लोगों के बीच आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। उपस्थित सभी लोगों के बीच डॉक्टर आलोक कुमार द्वारा डेंगू चिकुन गुनिया टेटनस डिप्थीरिया काली खांसी लकवा से बचाव लक्षण एवं निदान संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक शिप्रा कुमारी कुण्डू, प्रधान सहायक त्रिभुवन कुमार, सीओ आकाश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post