जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
एक वर्ष पूर्व से कवायद में जुटा है वन विभाग
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वीटीआर का खूबसूरत दृश्य किसी का भी मनमोह लेने के लिए काफी है। जिधर देखो आंखों को सकून देते नज़ारे नज़र आएंगे।
ऊंची नीची पहाड़ी पर बने रास्ते और हरेभरे पहाड़ी की चोटियों के बीच से झांके हिमालय की चांदी सी चमकती स्नो पीस किसी भी इंसान को मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी है। बतादें वाल्मीकिनगर स्थित टूरिस्ट डिस्टिनेशन के वृत विश्व पर्यटन मानचित्र में दिखने लगे हैं। सूबे की सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए करोड़ों की लागत की योजनाएं वीटीआर क्षेत्र में चला रही है। प्रयास रंग भी ला रही है,दिन व दिन पर्यटकों की आवक बढ़ रही है। लेकिन विडंबना है कि लाखों करोड़ों खर्चे के बावजूद पर्यटक नेटवर्क की सुविधा नहीं होने की वजह से वीटीआर के पर्यटक स्थलों पर ज्यादा देर ठहरना या रुकना पसंद नहीं करते हैं। जिससे पर्यटन होटलों या पर्यटक से जुड़े कारोबार को भारी क्षति हो रही है। गोपालगंज और उत्तरप्रदेश कुशीनगर के इमरान अहमद और राकेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर स्थित पर्यटक स्थलों पर नेटवर्क एकदम से नहीं है, जिस वजह से क्षेत्र भ्रमण के दौरान बहुत असुविधा हो रही है। बाहरी दुनियां से सम्पर्क भंग हो जाता है। बतादें बेलवाघाट बोटिंग क्षेत्र, गिरीदर्शन गोलघर, इको पार्क, जंगल कैम्प, झूला पूल, पाथवे, गेस्टहाउस, त्रिवेणी संगम जैसे पर्यटक स्थलों पर कोई भी नेटवर्क काम नहीं करता है। बतातें चलें कि इस समस्या को दूर करने के लिए, वन विभाग इसके लिए लगभग 30 से 35 वाई फाई की व्यवस्था इन टूरिस्ट डिस्टिनेशनों पर लगाने की कवायद में जुटी हुई है,लेकिन इस कवायद को लगभग एक वर्ष होने को आए पर अबतक जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं दिख रहा है। वन पदाधिकारी ने बताया कि इस बाबत विभाग को चिट्ठी लिखी गई है, जल्द ही कार्य प्रगति पर होने की संभावना है।