जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर दो अलग अलग हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गईं है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख़्मी हो गईं है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर दो अलग अलग हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गईं है जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख़्मी हो गईं है।
पहली घटना रामपुर रेल्वे ढाला के समीप हुईं है, जिसमें युवक ट्रेन से अचानक गिरकर मर गया। जबकि खैरपोखरा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरकर एक महिला जख्मी हो गई। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है की 05497 अप ट्रेन से 50 वर्षीय अज्ञात महिला खरपोखरा रेलवे स्टेशन पर गिर गई। जिसके बाद लोगों ने जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दी। सूचना के बाद बगहा अनुमंडलीय अस्पताल से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और फिर महिला को अचेतावस्था में अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया । घटना की पुष्टि बगहा अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी विनय कुमार ने की है।