विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
फतुहा पुलिस को मिली अहम कामयाबी पटना के चर्चित जेठूली गोलीकांड के फरार अभियुक्त सहित गांजा तस्कर की हुई गिरफ्तारी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। पुलिस को आज एक अहम कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने पिछले साल फरवरी में हुए पटना की सबसे चर्चित जेठूली गोलीकांड के फरार अभियुक्त विश्वनाथ राय को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जेठूली गोलीकांड में पांच लोगों को गोली मारी गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ पटना सिटी के नदी थाना एवम एसटीएफ की विशेष छापेमारी में मोजीपुर के संजीत राय को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में संजीत राय के के घर से 64 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही एक अपाचे बाइक और 13750 रुपये की बरामदगी सहित संजीत राय की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है। वहीं एक औऱ अन्य मामले में दहेज हत्या मामले में संजय राय जो कि जेठूली के रहनेवाले है। उनकी भी गिरफ्तारी कर ली गयी है। मामले में फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने बताया कि इन सभी मामलों में कुल तीन गिरफ्तारियां हुई है। जिसमें पटना के सबसे चर्चित जेठूली कांड के प्राथमिकी फरार अभियुक्त विश्वनाथ राय भी शामिल है। फिलहाल इन सभी तीनों की गिरफ्तारी नदी थाना क्षेत्र से की गई है।