महराजगंज ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
एआरपी और शिक्षक संकुल के द्वारा चयनित विद्यालयों मे डायट के डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण असेसमेंट किया गया
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ब्यूरो न्यूज़)। आज बेसिक शिक्षा विभाग महाराजगंज के द्वारा महालक्ष्मी लान महाराजगंज मे निपुण विद्यालय प्रशस्ति पत्र एवं राष्ट्रीय अविष्कार योजना जनपद स्तरीय आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की आरंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया और जिला पंचायत अध्यक्ष महाराजगंज ने सरस्वती जी को माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम मे जनपद के एआरपी और शिक्षक संकुल के द्वारा चयनित विद्यालयों मे डायट के डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण असेसमेंट किया गया।
जिसमें जिले के 121 विद्यालय निपुण घोषित हुए। घुघली ब्लॉक के कुल 13 विद्यालय निपुण घोषित हुए जिसमे प्राथमिक विद्यालय प्यास ,पी एम श्री विद्यालय खुशहाल नगर, भुवनी ,बारीगाव प्रथम, बारीगाव द्वितीय सहित सभी चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक जिसमे राज कुमार, हीरा रतन गौतम, नीलम गुप्ता, नीतू दीक्षित व सभी 121 चयनित विद्यालयो के प्रधानाध्यापक लोगों को मुख्य अतिथि माननीय विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया और जिला पंचायत अध्यक्ष महाराजगंज, पी डी महाराजगंज, बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज एवं समस्त ब्लाको के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही सभी ब्लाको से आये प्रतिभाशाली बच्चों ने अपने अपने विज्ञान अविष्कार तथा रसोइया पाक कला का प्रदर्शन किया। जिसका सभी मुख्य अतिथियों द्वारा अवलोकन किया तथा सराहना किया गया।