AMIT LEKH

Post: 18 मार्च से शुरू हो रही एक से आठवीं तक की परीक्षा

18 मार्च से शुरू हो रही एक से आठवीं तक की परीक्षा

अरेराज अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट :

सारी प्रक्रिया पूर्ण करने में जुटा बीआरसी

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

अरेराज, (विशेष रिपोर्ट)। प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है।प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा सभी एचएम को विद्यालय में परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रश्र पत्र सह उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध कराई जा रही है। 18 मार्च से कक्षा एक से आठ तक की परीक्षा होनी है।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कक्षा पांच एवं आठ की परीक्षा 18 से 21 मार्च तक होगी। कक्षा एक से चार तथा कक्षा छह व सात की परीक्षा 21 से 28 मार्च तक चलेगी। सभी कक्षाओं की परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक से तीन बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को अंक नहीं, मिलेगा ग्रेड कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा में बच्चों को ग्रेड प्रदान किया जाएगा। ग्रेड के आधार पर बच्चों के अंक प्रतिशत का आंकलन किया जा सकता है। दरअसल, विद्यालयों के पढ़ाई में कमजोर कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए मिशन दक्ष के तहत लिए विशेष कक्षाएं प्रतिदिन हो रही हैं। इस कारण विभागीय निर्देश है कि यदि कोई बच्चा वार्षिक परीक्षा में असफल होता है तो उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक जिम्मेवार माने जाएंगे। ऐसे में परीक्षा सिर पर देख शिक्षक कमजोर बच्चों को पढ़ाने में व्यस्त हैं। इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विभाग को भेजी जा रही है।

Recent Post