AMIT LEKH

Post: दो वारंटी सहित एक महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार

दो वारंटी सहित एक महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार

अरेराज से हमारे अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट :

गायत्री देवी पति भारत शाह ग्राम संग्रामपुर बरई टोला पुलिस को देखते ही शराब लेकर घर से भागने का प्रयास कर रही थी, की मौके पर पुलिस ने उसे धर दबोचा

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख
अरेराज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। अनुमंडल अंतर्गत उत्पाद थाना के निरीक्षक अरविंद कुमार के निर्देश पर दारोगा मुकेश कुमार, अजय कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ शराब कारोबारियों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया। जिसक्रम में गायत्री देवी पति भारत शाह ग्राम संग्रामपुर बरई टोला पुलिस को देखते ही शराब लेकर घर से भागने का प्रयास कर रही थी, की मौके पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर वहां के शराब माफिया सरगना में दहशत का महौल कायम हो गया है। वही दुसरी ओर गोविन्दगंज थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा के निर्देश पर संदीप कुमार मिश्रा पिता प्रमोद मिश्रा साकिन मंगूराहाँ बांगर टोला, सुग्रीव सहनी पिता स्वगीय खेलाड़ी सहनी नवका टोला कोहबरवा को पकड़ कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। इसकी पुस्टि उपथानाध्यक्ष रागिव हसन ने किया।

Comments are closed.

Recent Post