AMIT LEKH

Post: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में बालक जख्मी

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में बालक जख्मी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

आमने-सामने बाइक की टक्कर में एक सात वर्षीय बालक पवन कुमार पिता दरोगा केवट निवासी पंचगावा थाना सेमरा घायल हो गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित इंडो नेपाल सीमा को जोड़ने वाला गंडक बराज के 10 नंबर फाटक के समीप आमने-सामने बाइक की टक्कर में एक सात वर्षीय बालक पवन कुमार पिता दरोगा केवट निवासी पंचगावा थाना सेमरा घायल हो गया। इस मामले में जख्मी बालक के पिता दरोगा केवट ने बताया वो अपने पत्नी और पुत्र के साथ नेपाल से आ रहे थे, तभी नेपाल की तरफ जा रहे एक नेपाली युवक अनियंत्रित हो बाइक से टक्कर मार दी जिसमे मेरा पुत्र गिर गया और सिर में चोट आने से जख्मी हो गया। वहीं मौके से नेपाली युवक फरार हो गया। राहगीरों की मदद से वाल्मीकिनगर स्थित एपीएचसी लाया गया। जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर नंद किशोर सैनी ने उपचार किया।इस बात की जानकारी देते हुए डॉक्टर सैनी ने बताया कि सिर में हल्की चोट आई है। सड़क पर पड़े गिट्टी से हल्का सिर फूट गया है। उपचार कर दिया गया है।

Recent Post