AMIT LEKH

Post: आरा में प्रेमिका के परिजनों ने पटना निवासी प्रेमी की जमकर की धुनाई

आरा में प्रेमिका के परिजनों ने पटना निवासी प्रेमी की जमकर की धुनाई

ज़ख़्मी प्रेमी का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा उपचार

नवादा क्षेत्र के चन्दवा मोड़ स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप बुधवार के सुबह घटी घटना

अरुण कुमार ओझा

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप बुधवार की सुबह प्रेमिका के परिजनों ने पटना निवासी एक प्रेमी की लात-घुसे और बेल्ट से जमकर धुनाई कर दी। इससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना नवादा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी प्रेमी युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक पटना जिला के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबीगहिया गांव निवासी स्व. हुलास राय का 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार है। इधर जख्मी प्रेमी ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व मोबाइल पर रॉन्ग नंबर से चंदवा निवासी योग्ता उर्फ माही नामक लड़की से उसका संपर्क हुआ था। इसके बाद दोनों लगातार बातचीत करने लगे। बातचीत करते-करते दोनों कोई दूसरे से प्यार हो गया। प्यार का परवान एक दूसरे पर ऐसा चढ़ा जिसके बाद कुछ माह बाद ही लड़की अपने घर से भागकर उसके घर पटना करबीगहिया प्रेमी के घर पहुंच गई। हालांकि उसे समय उसने उसे वापस उसके घर भेज दिया था। इसी बीच दो माह पूर्व उसकी प्रेमिका दोबारा उसके घर पहुंच गई। जिसके बाद दोनो ने पटना स्थित मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद वह उसी के साथ उसी के घर पर रहती थी। बुधवार की सुबह वह अपनी प्रेमिका को बीए पार्ट 2 का एग्जाम दिलवाने के लिए चंदवा स्थित जगजीवन कॉलेज लेकर आया था। तभी उसके प्रेमिका के पिता व भाई ने उसे पीछे से धर दबोचा और लात-घूंसे एवं बेल्ट से जमकर उसकी धुनाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद नवादा थाना पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी प्रेमी रंजीत कुमार ने अपनी प्रेमिका योग्त उर्फ माही के पिता एवं भाई पर लात-घूंसे एवं बेल्ट से मारकर सिर फाड़ने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Recent Post