जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव के समीप बुधवार की रात घटी घटना
अरुण कुमार ओझा
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव के समय बुधवार की रात ट्रैक्टर व मैजिक वाहन की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में मैजिक पर सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद 112 नंबर वाहन पुलिस के द्वारा उन तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला निवासी अजय केशरी का 19 वर्षीय पुत्र राज केशरी,राजू कुमार का 18 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश एवं उसी थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही गांव निवासी कृष्णा प्रसाद केशरी का 23 वर्षीय पुत्र आशीष केशरी शामिल है। इधर जख्मी राज केशरी के पिता अजय केशरी ने बताया कि राज केशरी कोल्ड ड्रिंक का होलसेलर दुकान चलाता है। उसी सिलसिले में वह अपने दोस्त राजू कुमार एवं ओम प्रकाश के साथ मैजिक गाड़ी पर कोल्ड ड्रिंक लोड कर सरैया बाजार स्थित दुकान पर देने गया था। जब वह कोल्ड ड्रिंक देकर मैजिक गाड़ी से वापस आ रहा लौट रहा था। उसी दौरान शोभी डुमरा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद 112 नंबर वाहन पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। हादसे में तीनों युवकों को काफी गंभीर चोटें आई हैं।