विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
दस दिन बाद मामले का खुलासा
तीन अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष रिपोर्ट)। फुलवारी थाना क्षेत्र में दस दिन पहले हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टा 4 मोबाइल, 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पटना पश्चिमी सिटी एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि बीते 10 मार्च को फुलवारी थाना क्षेत्र के कुरकुरी बगीचा के पास अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। बाद में जांच के दौरान मृतक की पहचान सुकेश कुमार उम्र 40 वर्ष फुलवारी शरीफ निवासी के रूप में की गई। एसपी ने बताया कि सुकेश की हत्या में उसके ही दोस्त अरविंद प्रकाश, मुन्ना मिश्रा और शंभू मांझी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले सुकेश ने जमीन बेची थी। लेकिन दोस्तों ने जमीन का पूरा पैसा नहीं दिया था। जिसको लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद में 10 मार्च को अरविंद कुमार मिश्रा और मुन्ना प्रकाश ने सुकेश को गोली मार दी। एसपी ने बताया कि जांच के दौरान तीनों दोस्तों की हत्या में शामिल होने की पुष्टि हुई। जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।