जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
बभनगामा वार्ड नंबर 11 प्राथमिक मध्य विद्यालय के समीप रविवार की अहले सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र बभनगामा वार्ड नंबर 11 प्राथमिक मध्य विद्यालय के समीप रविवार की अहले सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
ग्रामीण सुबह में घूमने सड़क पर निकले तो देखे की एक तीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है।
पुलिस जांच में जुट गई है। अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है। बता दे कि रविवार के सुबह स्थानीय ग्रामीण जब थाना क्षेत्र के बघला श्यामनगर मुख्य मार्ग अंतर्गत वभनगामा स्कूल के समीप मकई खेत होकर गुजर रहे थे, तो देखा कि अज्ञात युवक का शव लावारिस अवस्था में पड़ा है।
इसी बीच शव को देखने आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन शव को देखकर किसी ने पहचान नहीं किया पूछने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया अज्ञात युवक का शव देखने से करीब 30 वर्षीय उम्र बताया जा रहा है।
अज्ञात युवक शव सड़क किनारे मकई के खेत से मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। युवक के हत्या और युवक कहां का रहने वाला है। इन तमाम बिन्दुओ पर तहकीकात की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम होने के बाद बताया जा सकता।