जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र हरिहर पट्टी में एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्र जख़्मी हालात में प्राथमिक विद्यालय बहड़वा धार पूरब स्कुल में मिला। जख़्मी छात्र की ईलाज के दौरान मौत हो गयी।
परिजनों ने अपने बेटे की हत्या होने की आंशका व्यक्त करते हुए पुलिस निष्पक्ष जाँच की मांग किया है। मृतक थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपट्टी वार्ड नंबर 11 निवासी की पहचान अनिल यादव के पुत्र 13 वर्षीय ओम कुमार के रूप में हुई मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता राजस्थान में मजदूरी किया करता है। मृतक के चाचा दिलीप कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तीन बजे घर के समीप प्राथमिक विद्यालय बहड़वा धार पूरब स्कुल प्रांगण में खेलने के लिए निकला था। लेकिन डेढ़ घंटे बाद गाँव के ही कुछ बच्चों ने जानकारी दी कि ओम कुमार जख़्मी हालात में स्कुल के सीढ़ी के नीचे पड़ा हुआ है। जँहा मृतक की माँ और घर के सभी परिजन दौड़ कर वंहा पहुंचे देखा कि ओम कुमार जख़्मी हाल में है। परिजनों के द्वारा आनन फानन में छातापुर के निजी किलनिक में भर्ती करवाया। जँहा चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही परिजनों ने ओम कुमार को बेहतर ईलाज के लिए सहरसा स्थित एक निजी किलनिक में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान ओम की मौत हो गयी। पूछने पर थाना अध्यक्ष राम सेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया और हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है।